औरंगाबाद, जून 23 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के भाजपा मंडल कार्यालय में सोमवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान देश की एकता और अखंडता के लिए उनके योगदान को याद किया गया। मंडल अध्यक्ष उमेश पासवान, जिला मंत्री सुनील शर्मा, भोला यादव, संतोष कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, सावित्री देवी, मोहरलाल मिश्र, नीलू देवी, विनोद चंद्रवंशी और रंधीर पासवान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने उनके बलिदान और देश सेवा को सराहा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन और विचार आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...