हरिद्वार, जून 23 -- हरिद्वार। भाजपा ने गोष्ठी कर जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को वर्तमान समय में भी प्रासंगिक बताया। मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने डॉ. मुखर्जी के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुखर्जी ने मात्र 22 वर्ष की आयु में एमए उत्तीर्ण किया और 24 वर्ष की आयु में कोलकाता विश्वविद्यालय की सीनेट के सदस्य बने। गणित के अध्ययन के लिए वे विदेश भी गए, जहां लंदन मैथेमेटिकल सोसायटी ने उन्हें सम्मानित सदस्य बनाया। अजेय कुमार ने बताया कि 1939 से डॉ. मुखर्जी ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और आजीवन राष्ट्रहित के लिए कार्य किया। उन्होंने गांधीजी और कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति का विरोध किया और कहा था कि यदि ऐसी नीतियां जारी रहीं त...