अमरोहा, जून 24 -- श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर मंगलवार को क्षेत्र के गांव चुचैला कलां स्थित शिव मंदिर पौधरोपण किया गया। मुख्य अतिथि मंडी धनौरा पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधों के महत्व की जानकारी दी। कहा कि पौधरोपण सभी का सामाजिक दायित्व है। भविष्य की सुरक्षा के लिए सभी से पौधरोपण कर पेड़-पौधों के संरक्षण की अपील की। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी संजय चौधरी, राकेश कुमार, संतोष कुमार, रणवीर सिंह, अनुराग चौहान, विनोद सिंह, नीलपत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...