मुजफ्फर नगर, जुलाई 6 -- गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर भाजपा नई मंडी मंडल द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा प्रांशु द्विवेदी और मुख्य वक्ता रामकुमार सहरावत रहे। नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप मौजूद रही। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रांशु द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और पार्टी हित में मजबूती से कार्य करने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता रामकुमार सहरावत ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर अनेकों प्रसंग सुनाए। कहा आज अगर भारत मजबूत हैं तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी के त्याग से हैं । संगोष्ठी कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी जी, श्रीमती अमिता चौधरी मंडल प्रभार...