छपरा, जून 23 -- छपरा, एक संवाददाता। भाजपा के जिला कार्यालय में सोमवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी। मौके पर बूथ सशक्तिकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह व पश्चिमी जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह की उपस्थिति में हुई । संचालन महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी संतोष पाठक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाजपा के सदैव मार्गदर्शक रहे हैं। उन्होंने कश्मीर के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। एक देश एक निशान एक विधान के लिए उन्होंने अपने प्राणों कि आहुति दी थी। आज उन्हीं की देन है कि कश्मीर में अमन चैन कायम हो सका है। प्रधानमंत्री उनके सपनों को पूरा करने...