औरंगाबाद, जून 23 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड के भदवां मंडल के जैन बिगहा बूथ संख्या 53 पर सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्वलित किया। वक्ताओं ने बताया कि डॉ. मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रतिबद्ध थे। उन्होंने धारा-370 हटाने की वकालत की और इसके लिए 1953 में बिना अनुमति जम्मू-कश्मीर की यात्रा की। वहां उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद किया गया, जहां 23 जून 1953 को उनकी रहस्यमय मृत्यु हो गई। इस मौके पर कोषाध्यक्ष अवधेश सिंह, महामंत्री शशिभूषण मिश्रा, शिवकुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, झलक सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, अनिल महतो, कल्लू सिंह सह...