लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। 'मेरा युवा भारत के तत्वावधान में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन तरुणोदय यूथ क्लब एवं न्यू पैरामाउंट कंपटीशन क्लासेज के सहयोग से किया गया। यह कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी संकल्प शुक्ला के मार्गदर्शन में हुआ। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, युवा कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद गुप्त रामजी, संस्थान के संचालक पटेल सुशील वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर किया। मुख्य अतिथि ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक राष्ट्र, एक संविधान औ...