गोंडा, जून 23 -- गोण्डा, संवाददाता। भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बचपन से ही एक अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे। भारतीय समाज के उत्थान में उनके अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। वह सोमवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में कटरा विधायक बावन सिंह,गौरा विधायक प्रभात वर्मा, करनैलगंज विधायक अजय कुमार सिंह भी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी ने की। विधायक बावन सिंह ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता एवं अखंडता के लिए भारतीय जनसंघ की स्थापना की। विधायक गौरा प्रभात वर्मा ने क...