जहानाबाद, जुलाई 6 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। 'माय भारत जहानाबाद के तत्वावधान में 'लेट्स यंग ग्रो यूथ क्लब के माध्यम से भारत स्काउट गाइड परिषद में भारत माता के महान सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी मृत्युंजय कुमार, भारत स्काउट के जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार, समाज सेवी विक्रम कुमार एवं शुभम कुमार उपस्थित रहे। लोगो को सम्बोधित करते हुए विक्रम कुमार ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखंड भारत के लिए जो बलिदान दिया, वह हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। हमें उनके विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। युवा क्लब के सदस्यों द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर आधारित गीत एवं वक्तव्य भी प्रस्तुत किए गए। फोटो- 06 जुलाई जेहाना- 16 कैप्शन- शहर ...