शाहजहांपुर, जुलाई 6 -- कलान। कलान नगर पंचायत कार्यालय पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार मंगलम ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रमुख राष्ट्रवादी नेता और आजादी के बाद भारत की राजनीति के एक प्रमुख व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं।भारत की एकता और अखंडता की दिशा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का विजन करोड़ों लोगों को प्रेरित करता है।चेयरमैन हरनारायण गुप्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से दो विधान, दो निशान और दो प्रधान समाप्त करने के लिए श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक संघर्षरत रहे।कश्मीर से धारा-370 हटाकर उनके स्वप्न को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार किया है।गोष्ठी का संचालन संदीप गुर्जर ने किया।इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष श्या...