दरभंगा, नवम्बर 20 -- मां श्यामा नामधुन नवाह यज्ञ का बुधवार को समापन हो गया। इसके साथ ही पिछले नौ दिनों से चल रही मां श्यामा नामधुन की स्वर लहरी पर विराम लग गया। वहीं इस अवसर पर मां श्यामा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नवाह यज्ञ के अंतिम दिन श्यामा मंदिर में आस्था का सैलाब देखने को मिला। नवाह यज्ञ के समापन के साथ ही पूरा मंदिर परिसर मां श्यामा के जयकारों से गूंजने लगा। इसके साथ ही पिछले नौ दिनों से चल रहे दुर्गा सप्तशती पाठ का भी समापन किया गया। नवाह यज्ञ के साथ शुरू हुए अखंड हवन की भी पूर्णाहुति दी गई। भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ मां श्यामा मंदिर के साथ ही हवन कुंड की भी परिक्रमा की। पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। मन में आस्था का सैलाब लिए लोगों की जुबान पर बस जय श्यामा माई के बोल थे। दरभंगा सहित अगल-बगल के जिलों के...