रुद्रपुर, जून 23 -- सितारगंज। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट में गोष्ठी हुई। सोमवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर से 370 हटाने का जो सपना देखा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपना साकार किया। डॉ. मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना की। देश प्रथम, फिर पार्टी, फिर खुद का मूल मंत्र लेकर भाजपा कार्य कर रही है। आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। यहां पालिकाध्यक्ष सुखदेव सिंह, गोपाल बोरा, संतोष अग्रवाल, अमित रस्तोगी, भोला जोशी, ललित सक्सेना, सुरेश जैन, जया जोशी, राकेश त्यागी, विजय सलूजा, अनिरुद्ध राय, कुलदीप गंगवार, इकबाल सिंह लाडी, उदय सिंह राणा, राम सिंह गिल, शिवपाल सिंह च...