घाटशिला, सितम्बर 12 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड के प्रमुख भुवनेश्वर करुणामय की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों की एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। इसमें मुख्य रूप से पंचायत उन्नति सूचकांक को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यशाला के दौरान वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार पंचायतों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें सर्वश्रेष्ठ पंचायत के रूप में श्यामसुंदरपुर का चयन किया गया। बीडीओ आरती मुंडा एवं प्रखंड प्रमुख ने श्यामसुंदरपुर की मुखिया हीरामुनी हांसदा एवं पंचायत सचिव संजय राणा को संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के मामले में दूसरे स्थान पर बड़ामारा, तीसरे स्थान पर सरडीहा तथा चौथे स्थान पर सोनाहातू पंचायत रहा। बड़ाम...