घाटशिला, मई 1 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के जुगीतुपा पंचायत के मुढ़ाठाकुरा से बीरदह पंचायत के पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे श्यामसुंदरपुर गांव तक सड़क निर्माण करने की मांग को लेकर बुधवार को श्यामसुंदरपुर के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क पर प्रदर्शन किया। यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना मद से स्वीकृत है। योजना के शिलापट्ट पर भी मुढ़ाठाकुरा से श्यामसुंदरपुर तक सड़क का निर्माण अंकित है। इसका शिलान्यास 7 दिसंबर 2023 को हुआ था। परंतु मरम्मत कार्य श्यामसुंदरपुर गांव तक नहीं हो रहा है। संवेदक द्वारा कदमडीडा से इस सड़क का विशेष मरम्मत कार्य टुकदा तक किया जा रहा है। इससे श्यामसुंदरपुर गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। श्यामसुंदरपुर के ग्राम प्रधान बुद्धेश्वर सोरेन, ग्रामीण विनय सोरेन,अरुण कुमार महतो,उदय महतो,तारक महतो,अंजली महतो, चंद...