गिरडीह, दिसम्बर 2 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड अंतर्गत श्यामसिंह नावाडीह स्थित जमुआ चितरडीह मुख्य सड़क पर बने पुल का मरम्मत कार्य लंबे समय से बंद है। पुल के अधूरा पड़ा रहने के कारण ग्रामीणों सहित राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पुल की मरम्मत कार्य की शुरुआत तो कई सप्ताह पहले की गई थी, लेकिन कार्य की गति बेहद धीमी होने से अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुल से रोजाना बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज के छात्र, नौकरी करने वाले लोग, व्यापारी एवं मरीज आवागमन करते हैं। निर्माण कार्य लंबा खिंचने से सभी वर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दो पहिया और चारपहिया वाहनों को मजबूरन वैकल्पिक रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस रास्तें मे भी गड्ढे होने से गाड़ियों का जाम लगा ...