बुलंदशहर, सितम्बर 5 -- श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय 25 वर्षों से उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा का एक प्रमुख केन्द्र बनकर विभिन्न प्रकार के पारम्परिक एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों द्वारा क्षेत्र में ज्ञान का प्रकाश फैला रहा है। इसी उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विख्यात रविन्द्रनाथ टैगोर राष्ट्रीय पुरस्कार समिति द्वारा महाविद्यालय को रीजनल एक्सीलेंस अवाॅर्ड-2025 हेतु चुना गया। यह पुरस्कार नियो कन्वेंशन, जनवाडा, हैदराबाद में महाविद्यालय के प्राचार्य डा.ललित कुमार गुप्ता ने प्राप्त किया। प्राचार्य को यह पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.बासुठाकर राव, कुलपति, हैदराबाद विश्वविद्यालय तथा डा.मिलिंद पाण्डे, प्रो.वी.सी., एम.आई.टी. वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे द्वारा प्रदान किया गया। म...