सीवान, अप्रैल 11 -- ठनी, एक संवाददाता। दरौली प्रखण्ड मुख्यालय स्थित श्यामलाल जैन हाई स्कूल अनुशासन और पढ़ाई के लिए जाना जाता था। इसमें एडमिशन के लिए छात्रों को कठिन प्रारंभिक परीक्षा से गुजरना पड़ता था। इसके बाद मेरिट के आधार पर उनका नामांकन किया जाता था। श्यामलाल जैन हाई की स्थापना 02 मार्च 1946 को किया गया। इसमें पढ़ाने वाले गुरुजनों के कड़क मिजाज और अनुशासन इसको और विद्यालय से अलग करता था। वही छात्र सिविल सेवा से लेकर राज्य सेवा में कार्यरत हैं। इस विद्यालय में पूर्व में 1200 से लेकर 1300 छात्रों की नामांकन था। लेकिन, राज्य सरकार के निर्देश के बाद इसमें महज 150 से लेकर 200 छात्रों तक का ही नामांकन रह गया है। इस विद्यालय में गुठनी, अंसाव, आंदर के साथ मैरवा, दरौली के भी छात्र अपना नामांकन किया करते थे। विद्यालय की स्थापना 02 मार्च 1946 क...