खगडि़या, नवम्बर 29 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। शहर के परमानंदपुर श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज में ईडी की जांच गुरुवार को लगभग 16 घंटे तक चली। जांच के दौरान ईडी की टीम कंप्यूटर की हार्डडिस्क की कॉपी ले गए। इसके साथ ही पूछताछ कर विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी ली। बताया जा रहा है कि इस दौरान भाजपा नेता सह कॉलेज के निदेशक के भाई ई. धर्मेन्द्र से भी पूछताछ की गई। आय के स्रोत आदि के बारे में पूछा गया। उन्होंने बैंक लोन व जनसहयोग से मेडिकल कॉलेज के निर्माण की बात कही। श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज में ईडी की छापेमारी के बाद कॉलेज के निदेशक के भाई ई. धर्मेन्द्र ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा की गई छापेमारी दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत के संविधान एवं संवैधानिक संस्था का हम देशभक्त नागरिक के रूप में सम्मान करत...