जमशेदपुर, नवम्बर 12 -- जमशेदपुर। श्याम लाल अग्रवाल स्मृति एवं आनंद मार्ग के रक्तदान शिविर में रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए 60 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान ।आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल कि ओर से 133 वा मासिक रक्तदान शिविर में ईश्वर कोटि के मनुष्यों ने 60 यूनिट रक्तदान किया एवं 100 पौधा वितरण किया गया। सुनील आनंद का कहना है कि जितने भी रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं वह सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य है। कारण इस रक्तदान करने में रक्तदाता का किसी प्रकार का कोई भी स्वार्थ नहीं रहता परम पुरुष के बच्चे अपने संस्कारगत कारण से कष्ट भोग कर रहे हैं उन बच्चों के स्वास्थ्य लाभ के लिए जो रक्तदान करते हैं इसलिए इस तरह के मनुष्य को ईश्वर कोटि के मनुष्य कहा गया है। रक्त दाताओं के बीच मारवाड़ी सम्मेलन जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल, प्रतीक स...