चम्पावत, जुलाई 3 -- टनकपुर। बेलूर मठ की ओर से संचालित विवेकानंद आश्रम धर्मार्थ अस्पताल श्यामलाताल में पांच और छह जुलाई को चिकित्सा शिविर लगेगा। आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ज्ञानिष्ठानंद महाराज ने बताया कि शिविर में केजी एमसी मेडिकल कॉलेज लखनऊ, बलरामपुर अस्पताल के सर्जन डॉ. यादवेंद्र धीर, स्त्री रोग विशेष डॉ. रिचा तिवारी, डेंटिस्ट डॉ. स्तुति सिंह, फिजिशियन डॉ. अरुण कुमार तिवारी, डॉ. मनीष तिवारी और डॉ. अभिषेक मिश्रा मरीजों की जांच करेंगे। बताया कि मरीजों को ले जाने के लिए धूरा और अमोड़ी में एंबुलेंस मौजूद रहेगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...