जमुई, नवम्बर 3 -- झाझा,निज संवाददाता 'तेरे चलाए चलती जाए बाबा तेरी नइया,आज तेरा हैप्पी बर्थ डे है,तूझे लाखों लाख बधाइयां....।' शनिवार की रात जन्मदिन के एक से बढ़कर एक प्यारे गीत गाकर श्याम दीवानों ने अपने श्याम सलोने को रिझाते-मनाते हुए उन्हें उनके पावन जन्मदिन की बधाइयां दी। झाझाधाम में विराजित श्रीश्याम प्रभु का शनिवार को पावन जन्मोत्सव था। भव्य सजावट एवं फूलों के नयनाभिराम श्रृंगार के बीच विराजित शीशदानी श्रीश्याम प्रभु की आकर्षक छवि देखते ही बनती थी। मामला बाबा के बर्थ डे का था। ऐसे में इसे मनाने व इस जयंती को यादगार बनाने को श्याम दीवानों ने भव्य व व्यापक तैयारियां कर रखी थी। भव्यता की उक्त धमक और भक्तों की मस्ती ने इस शाम को सुहानी बना दिया था। अपने इष्टदेव की पावन जयंती के वार्षिकोत्सव को श्याम भक्तों ने बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास क...