धनबाद, जनवरी 7 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ के पुराना श्यामबाजार में सोमवार को भाजपा समर्थकों ने नववर्ष के अवसर पर मिलन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड छह के निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र महतो व अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जलाल अंसारी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन लाल नोनिया ने की। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियां लठैतों के सहारे परियोजना चला रही हैं। इसका विरोध किया जाएगा। कंपनियों को स्थानीय बेरोजगारों नियोजन देना होगा और क्षेत्र में बिजली व पानी की समस्या भी दूर करनी होगी। मौके पर नंदुदुलाल सेनगुप्ता, विष्णु चौहान, मृत्युंजय सिंह, शंकर रविदास, रामेश्वर राम, दिनेश पासवान, दिनेश रवानी, सरदार सोनू सिंह, अरुण गुप्ता, सुनील यादव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दु...