हरिद्वार, दिसम्बर 22 -- श्यामपुर पंचायत घर में सोमवार को लगे निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 162 लोगों की आंखों की जांच की गई। मोतियाबिंद वाले 50 मरीजों को ऑपरेशन के लिए बेस अस्पताल रेफर किया गया। निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट के इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा ने बताया कि 22 मरीजों को निशुल्क चश्मे और 35 मरीजों को दवाइयां दी गईं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अधिकार मित्र एम. कुमार ने भी सहभागिता निभाई और लाभार्थियों को निशुल्क विधिक सहायता और परामर्श दिया। इस मौके पर डॉ. वसीम, डॉ. संजय छूकरा और श्यामपुर प्रधान योगेश चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...