हरिद्वार, सितम्बर 5 -- चीला रोड पर फॉरेस्ट चेक पोस्ट के पास पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान नदीम (35) पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला माजरी, थाना बहादराबाद, हरिद्वार है। श्यामपुर थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि नदीम ने पुलिस को बताया कि वह स्मैक वकील नामक के व्यक्ति निवासी बूढ़ाहेड़ी थरी से लेकर आता है। अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। नदीम के खिलाफ बहादराबाद थाने में एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...