हरिद्वार, अक्टूबर 27 -- भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का रविवार को श्यामपुर रामलीला मैदान पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने फूलमालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान योगेश चौहान के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा जनसेवा को सर्वोच्च धर्म मानती है और संगठन की मजबूती ही विकास की असली नींव है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से जनता के बीच रहकर सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि श्यामपुर अपर मार्केट में प्रकाश व्यवस्था के लिए टेंडर स्वीकृत हो चुका है, जिससे शीघ्र ही लाइटें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में चार से पांच करोड़ रुपये के विकास कार्य उनके प्रय...