हरिद्वार, दिसम्बर 28 -- श्यामपुर क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती से आमजन की परेशानी बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि शाम होते ही नियमित रूप से बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है, जिससे रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो रहा है। बिजली कटौती के कारण महिलाओं को रसोई कार्य, बच्चों को पढ़ाई और दिनभर काम कर लौटने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेताया कि यदि शीघ्र विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...