हरिद्वार, नवम्बर 19 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत प्रदेशभर में सरकारी और पंचायत भूमि पर हुए अवैध कब्ज़ों के खिलाफ अभियान तेजी से जारी है। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम श्यामपुर में कार्रवाई करते हुए पंचायत की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया। श्यामपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने लगभग एक वर्ष पूर्व कुछ स्थानीय व्यक्तियों ने पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से नींव भरकर कब्ज़ा कर लिया था। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद राजस्व विभाग द्वारा स्थल का सत्यापन कराया गया, जिसमें यह भूमि पंचायत की ही पाई गई। बुधवार को कानूनगो अजय कपिल और हल्का लेखपाल हरेंद्र रावत के नेतृत्व में राजस्व टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से अवैध नींव को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल ...