हरिद्वार, जुलाई 9 -- श्यामपुर नौवाबाद में बरसात शुरू होते ही जलभराव का खतरा फिर मंडराने लगा है। ग्रामीणों ने नाले की सफाई और स्थायी पीचिंग को लेकर डीएम और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रबंधक को पत्र भेजा है। ग्रामीणों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर श्यामपुर क्षेत्र से सटे हिस्से में लोक निर्माण विभाग की ओर से आपदा प्रबंधन योजना के तहत पीचिंग का कार्य कराया गया था। लेकिन इस कार्य में उपयोग की गई मिट्टी बरसात में बहकर पास के नाले में जमा हो गई है, जिससे नाला पूरी तरह जाम हो गया है। ऐसे में गांव में बरसाती पानी घुसने का खतरा बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...