रिषिकेष, दिसम्बर 2 -- भाजपा जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और श्यामपुर में नया थाना क्षेत्र व रायवाला में ओवरब्रिज निर्माण की मांग की। भाजपा के जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने श्यामपुर की 8 ग्रामसभाओं के लिए एक नया थाना क्षेत्र एवं प्रतीतनगर रायवाला फाटक पर एक ओवरब्रिज के निर्माण की बात कही। कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत आने वाले श्यामपुर क्षेत्र में 8 ग्रामसभाएं आती है, इसके लिए एक अलग से थाना क्षेत्र होना आवश्यक है इससे न केवल सुरक्षा और पुख्ता होगी बल्कि आम जनता को भी सुविधा प्...