साहिबगंज, अगस्त 11 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में बीते रविवार की रात एक 36 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मिथुन रविदास के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, घटना के समय मिथुन रविदास घर पर अकेले थे। उनकी पत्नी सिमटी देवी रविवार दोपहर अपने मायके, हिरणपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव गई हुई थी। बताया जाता है कि घटना वाली रात मृतक के दोनों बच्चे दूसरे के घर में सोए हुए थे। सोमवार सुबह जब दोनों बच्चे घर लौटे, तो उन्होंने अपने पिताजी को खून से लथपथ हालत में चौकी पर पड़ा देखा और जोर-जोर से रोने लगे। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने खौफनाक नजारा देखा। मिथुन रविदास के गले और शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई गहरे घाव थे, साथ ही उनकी पीठ जली हुई थी। कमरे म...