हरिद्वार, अक्टूबर 9 -- श्यामपुर क्षेत्र के ग्रामीण डाक सेवाओं की घटती पहुंच और असुविधा से जूझ रहे हैं। क्षेत्र में स्थापित होने वाला डाकघर असल में सजनपुर में संचालित हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को डाकघर ढूंढने में कठिनाई होती है और जरूरी पोस्टल सेवाएं समय पर नहीं मिल पातीं। श्यामपुर, कांगड़ी, गाजीवाली, सजनपुर और पीली गांव सहित पूरे इलाके में केवल एकमात्र डाकघर है, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही खुलता है। सीमित समय और पर्याप्त कर्मी नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बार-बार आने-जाने की समस्या का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...