जामताड़ा, नवम्बर 22 -- श्यामपुर प्रीमियर लीग का हुआ समापन, आफिया 11 बना विजेता जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा के श्यामपुर खेल मैदान में आयोजित श्यामपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हुआ। समापन समारोह के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। वही फाइनल मैच में आफिया 11 निर्धारित 10 ओवर में 101 रन बनाएं। स्कोर का पीछा करते हुए बाबू 11 निर्धारित 10 ओवर में 78 रन पर सिमट गया। इस प्रकार आफिया 11 एसपीएल टूर्नामेंट का विजेता रहा। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच सिरीज जावेद को दिया गया। मौके पर अतिथि के रूप में एहतसामूल मिर्जा, समाज सेवी जलालुद्दीन अंसारी, लादेन अंसारी, शमीम अंसारी, इजहार अंसारी, अबरार अंसारी, सफीक अंसारी, अजीत मंडल, अबूल अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...