देहरादून, नवम्बर 12 -- हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने 2 किलो 98 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस फरार सप्लायर की तलाश में दबिश दे रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जिलेभर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना श्यामपुर प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम नियमित चेकिंग और गश्त पर थी। इसी दौरान चौकी चंडीघाट क्षेत्र के गौरीशंकर पार्किंग के पास पुलिस को संदिग्ध युवक दिखाई दिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 2 किलो 98 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय पुत्र सुनील निवासी कबाड़ी बस्ती, चण्डीघाट माजरा, थाना श्यामपुर, जिला हरिद्वार के रूप में हुई। पूछताछ में अजय ने बताया कि उसने यह गांजा शिवा उर्फ लड्डू पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम कांगड़ी, ...