हरिद्वार, दिसम्बर 9 -- पुलिस ने चंडीघाट क्षेत्र में चेकिंग के दौरान करन (23) निवासी खत्ता बस्ती को अवैध माल्टा देशी शराब बेचते हुए 40 टेट्रा पाउच के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष श्यामपुर मनोज शर्मा ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान कड़ाई से जारी है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में कांस्टेबल अनिल रावत और पंकज कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...