हरिद्वार, अक्टूबर 6 -- श्यामपुर थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर वाहन चोरी की घटना का सफल खुलासा कर दिया। पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के चार दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। साथ ही, अन्य बाइकों के इंजन पार्ट्स भी झाड़ियों से बरामद किए गए। थाना श्यामपुर में पांच अक्तूबर को ग्राम कांगड़ी निवासी राजेन्द्र सिंह की बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस पर थानाध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर चोरी गए वाहन और चोरों की तलाश शुरू की गई। लगातार गश्त और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध बाइक पर सवार तीन युवकों को रोका। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...