हरिद्वार, अक्टूबर 6 -- पुरानी हरिद्वारी की श्यामपुर पीठ बाजार में कूड़े का ढेर जमा हो चुका है। इससे उठती बदबू आसपास के घरों और दुकानों तक फैल रही है लेकिन जिला पंचायत की ओर से यहां सफाई और कूड़ा उटाने के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। देवराज सिंह, दिनेश गोयल, जाकिर हुसैन, नफीस, शहजाद अली, अशोक कुमार, करुण कुमार, टीकम सिंह पाल आदि ग्रामीणों का कहना है कि हर रविवार को लगने वाली पीठ के बाद यह कूड़ा कई दिनों तक यहीं पड़ा रहता है। सफाई व्यवस्था नियमित नहीं होने से ढेर लगातार बढ़ता जा रहा है। आवारा पशु कूड़े के ढेर में पॉलीथिन और अन्य सामग्री खा रहे हैं। इससे उनके स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। गंदगी और बदबू से आसपास के लोग बीमार पड़ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...