हरिद्वार, दिसम्बर 18 -- अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर श्यामपुर थाना परिसर में वक्ताओं ने अल्पसंख्यकों को कानूनी अधिकार बताए। सड़क सुरक्षा, नशा उन्मूलन, साइबर अपराध से बचाव के साथ ही पुलिस और जनसहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया गया। गुरुवार को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग और पुलिस के सहयोग से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की सक्रिय सहभागिता रही। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने अध्यक्षता की। उन्होंने किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। विधिक अधिकार मित्र मुकेश कुमार और नजाकत अली ने निशुल्क विधिक सेवाएं गिनाईं। इस दौरान मनोज भंडारी, रणजीत सिंह चौहान, शेर सिंह, श्वेता, इरशाद मलिक, गैंडीखाता प्रधान सफी लोधा, हरपाल सिंह, इमरान, सरफराज अंसारी, शराफत अली, अमानतुल्लाह, नियाज अंसारी मौजूद रह...