रिषिकेष, मई 19 -- श्यामपुर-ढालवाला एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के लिए एनएच पीडब्ल्यूडी ने वैकल्पिक एलाइनमेंट के लिए कवायद शुरू कर दी है। नेपालीफार्म स्थित तीन पानी पुलिया से सीधे ढालवाला तक परियोजना के निर्माण की संभावना को तलाशा जा रहा है, जिसके लिए एनएच पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने राजस्व व वन अधिकारियों के साथ सोमवार को निरीक्षण किया। चारधाम यात्रा और पर्यटकों के आवागमन के लिहाज से महत्वपूर्ण हरिद्वार बाइपास मार्ग की जगह एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट एनएच पीडब्ल्यूडी की डोईवाला डिविजन ने तैयार किया है। 1,540 करोड़ की इस परियोजना को नेपालीफार्म से श्यामपुर और हरिद्वार बाइपास मार्ग से ढालवाला ले जाने की योजना है, जिसमें 550 करोड़ रुपये जद में आने वाली निजी भूमि के मुआवजे के रूप में देने पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने आपत्ति जताई है। उन्होंने पर...