हापुड़, अक्टूबर 29 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव श्यामपुर जट्ट में एक साथ दो तेंदुए दिखाई देने से अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने तेंदुओं की काफी तलाश की। ग्राम प्रधान ने इस मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने जंगल में तेंदुओं की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि टीम को कोई सफलता नहीं मिली। गांव श्यामपुर जट्ट के ग्राम प्रधान जितेंद्र संधु ने बताया कि मंगलवार रात को उनके भाई संजीव संधु ट्रैक्टर लेकर अपने खेतों में काम कर रहे थे। उन्होंने एक स्थान पर दो तेंदुओं को बैठा हुआ देखा। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, तब तक एक तेंदुए ने उनके भाई संजीव सिंधु की ओर आया, लेकिन वह मौके से भाग निकलते। शोर सुनकर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। रात के समय ग्रामीणों ने टार्च आदि की मदद से तेंदुओं की तलाश की,...