हापुड़, दिसम्बर 4 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर जट्ट में वन विभाग से बिना अनुमति लिए खेत स्वामी ने ठेकेदार से सांठगांठ कर 12 हरे जामुन के पेड़ों को काट लिया। वन रक्षक की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वन विभाग में तैनात वन रक्षक सरिता भट्ट ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 3 दिसंबर की दोपहर को फोन पर मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम श्यामपुर जट्ट में 12 जामुन के पेड़ों को काटा जा रहा है। इसक सूचना के मिलत ही वन दरोगा गौरव कुमार गर्ग के साथ मौके पर पहुंची। जहां देखा गया कि 12 हरे जामुन के पेड़ों को काटा गया है। मौके पर काटे गए पेड़ों की शाखाओं की टहनियां, पत्ते, जड़े अदि पा गए। काटे गए पेड़ों को खुर्द बुर्द कर दिया गया है। काटे गए पेड़ों को बिना वन विभाग स अनुमति...