हरिद्वार, मई 12 -- श्यामपुर, संवाददाता। श्यामपुर क्षेत्र की जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रही है। सार्वजनिक शौचालय और यात्री प्रतीक्षालय जैसी सुविधाओं की भी भारी कमी है। कांगड़ी पीठ बाजार, श्यामपुर अपर मार्केट, और कई सार्वजनिक स्थलों पर आज तक सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण नहीं हो सका है। वहीं कांगड़ी, श्यामपुर और आर्य नगर जैसे बस स्टॉप पर यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय तक नहीं हैं। इससे बारिश और धूप में यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण क्षेत्रीय निवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। जबकि कई बार इस प्रकार की मांग क्षेत्र के लोगों द्वारा की भी जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...