हरिद्वार, जून 2 -- श्यामपुर, सजनपुर पीली, लालढांग और चिड़ियापुर बॉर्डर तक क्षेत्र में खेल गतिविधियों के लिए एक भी मैदान मौजूद नहीं है। मैदान नहीं होने से खेलों में करियर बनाने की चाह रखने वाले ग्रामीण युवक-युवतियां जंगल के बीच नहर पटरी, अस्पताल की खाली पड़ी भूमि पर अभ्यास कर रहे हैं। क्षेत्र में बीते कुछ वर्षों में आबादी में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है, जिससे आवास और खेती के लिए भी जमीन की कमी महसूस हो रही है। ग्राम पंचायतों की सार्वजनिक ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ों के कारण खेल मैदान की संभावनाएं और भी सीमित हो गई हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से स्थिति को और गंभीर बना दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...