हरिद्वार, जुलाई 10 -- श्यामपुर क्षेत्र में एक भी आधार नामांकन या सुधार केंद्र नहीं हैं। इस कारण हजारों की आबादी आधार अपडेट कराने या नया बनाने के लिए 20 किलोमीटर दूर हरिद्वार जाना पड़ता है। इससे उनका समय और पैसे दोनों अधिक बर्बाद होता है। कांगड़ी, आर्यनगर, सजनपुर, बाहरपीली और श्यामपुर आदि क्षेत्र में आधार से जुड़ी सुविधा का अभाव है। छात्रों को स्कूल में प्रवेश, बुजुर्गों को पेंशन, महिलाओं को सरकारी योजनाओं और कामकाजी लोगों को बैंकिंग सेवाओं के लिए आधार जरूरी होता है, लेकिन आधार सुविधा केंद्र न होने से उन्हें बार-बार हरिद्वार जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि आधार अब हर जरूरी काम की पहली शर्त बन गया है, लेकिन स्थानीय स्तर पर सुविधा उपलब्ध न होने से वे लगातार परेशान हैं। बुजुर्गों और महिलाओं को तो हरिद्वार तक जाने में विशेष दिक्कत होती ...