देहरादून, अक्टूबर 8 -- श्यामपुर। श्री राम विद्या मंदिर, श्यामपुर की पूर्व छात्रा पूजा कलूड़ा ने अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन करते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) बालिका हॉकी दल में चयनित होकर नीदरलैंड में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण यात्रा शुरू की। यह दौरा तीन से चौदह अक्टूबर तक चलेगा। विद्यालय के हॉकी कोच बलविंदर सिंह ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण की अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण अवसर योजना के तहत देशभर के एनसीओई सेंटर्स से 16 प्रतिभाशाली बालिकाओं का चयन किया गया। योजना का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक, रणनीति और अभ्यास सीखने का अवसर देना है। पूजा वर्तमान में लखनऊ राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में अपने खेल को निखार रही हैं। उन्होंने हॉकी खे...