देहरादून, नवम्बर 19 -- श्यामपुर। बीते मानसून सत्र में गंगा के बढ़ते जल प्रवाह और लगातार हो रहे भूमि कटान से श्यामपुर का नमामि गंगे स्नान व श्मशान घाट गंभीर संकट में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर चंडी घाट पुल के नीचे और श्यामपुर में बनाए गए घाट स्थानीय और सीमावर्ती क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। स्थानीय निवासी उदयभान सिंह ने बताया कि घाट की उत्तर दिशा में मिट्टी तेजी के साथ बह रही है। उनका कहना है कि कटाव इसी रफ्तार से जारी रहा तो घाट का उपयोग पूरी तरह असुरक्षित हो जाएगा। वरिष्ठ निवासी नरेश चौहान ने कहा कि यह श्मशान घाट केवल अंतिम संस्कार तक सीमित नहीं है। ग्रामीण अपने स्वजनों का दाह संस्कार यहां करते हैं। उत्तर प्रदेश के लोग भी हरिद्वार न जाकर यहीं अंतिम संस्कार कराते हैं। पूर्व के स्नान पर्वों में हजारों ...