हरिद्वार, अक्टूबर 6 -- श्यामपुर, संवाददाता। हरिद्वार-नजीबाबाद नेशनल हाईवे के किनारे श्यामपुर का अंबेडकर पार्क खतरे की जद में है। बरसात का मौसम भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन नुकसान आज भी साफ दिखाई दे रहा है। हाईवे और आसपास की भूमि का बरसाती पानी पेट्रोल पंप के आंगन से होकर सीधे पार्क में पहुंचा, इससे भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की नींव कमजोर पड़ गई। तेज बहाव से पार्क की मिट्टी कटकर गहरी खाई का रूप ले चुकी है। प्रतिमा के आसपास की ज़मीन उखड़ चुकी है, जिससे किसी भी समय बड़ा नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। बरसात थमने के बावजूद भू-कटाव के निशान अब भी बने हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...