हरिद्वार, अगस्त 14 -- लालढांग न्याय पंचायत क्षेत्र में किसान अब जलवायु अनुकूल तकनीकों के सहारे अपनी खेती को सशक्त बना सकेंगे। कांगड़ी-श्यामपुर यूनिट के 11 ग्राम पंचायतों के 25 राजस्व गांवों में जल्द ही जलागम प्रबंधन और उत्तराखंड जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना शुरू होने जा रही है। जिला मुख्यालय में सीडीओ आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस योजना की समीक्षा की गई और आगे की कार्ययोजना तय हुई। उप निदेशक (जलागम) एनएस बरकाल ने बताया कि टिहरी प्रभाग मुनिकीरेती के संचालन में चलने वाली यह यूनिट फसल उत्पादकता बढ़ाने, पौधरोपण, मृदा अपरदन रोकने और किसानों की आय में वृद्धि के लिए ठोस कदम उठाएगी। सीडीओ ने संबंधित विभागों और स्थानीय संस्थाओं को निर्देश दिए कि योजनाओं का सीधा लाभ गांवों तक पहुंचे, इसके लिए आपसी तालमेल और सक्रिय भागीदारी स...