हरिद्वार, अक्टूबर 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा नगर भ्रमण के तहत बुधवार को श्यामपुर कांगड़ी के श्रीमहंत प्रेम गिरी धाम पहुंची। हर-हर महादेव के जयघोष के बीच छड़ी का पूजन किया गया। जूना अखाड़े के वरिष्ठ सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज ने बताया कि यह पवित्र छड़ी यात्रा उत्तराखंड के सभी प्रमुख तीर्थस्थलों और अभी तक पर्याप्त मान्यता और प्रचार-प्रसार से वंचित तीर्थ स्थलों पर भी जाएगी। उन्होंने कहा कि इन तीर्थों के विकास औरजीर्णोद्धार के लिए सरकार का ध्यान दिलाया जाएगा। पवित्र छड़ी के माध्यम से तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ पलायन की समस्या को भी रोकने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...