हरिद्वार, जून 30 -- हरिद्वार। दूसरा अभ्यास श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में किया गया। सूचना मिली कि भारी बारिश के कारण गंगा का जल स्तर तेजी से बढ़ा और कई घरों में पानी भर गया है। यहां लगभग 100 परिवार और 125 पशु प्रभावित बताए गए। स्टेजिंग एरिया एक बार फिर ऋषिकुल मैदान और रिलीफ सेंटर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौआबाद बनाया गया। रेस्क्यू टीम ने 70 परिवारों और 67 पशुओं को सुरक्षित निकाला, जिनमें से 5 घायल पशुओं का उपचार पशुपालन विभाग द्वारा किया गया। मॉक अभ्यास में 7 व्यक्तियों और 10 बड़े पशुओं की मृत्यु, 19 व्यक्तियों के घायल होने और 3 के गंगा में बहने की सूचना दर्शाई गई। इसमें एनसीसी और एनएसएस के छात्रों ने भी हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...