मेरठ, अप्रैल 28 -- मेरठ। लिसाड़ी गेट के श्याम नगर में शनिवार रात करीब एक डेयरी में भीषण आग लग गई। आग लगने से दो पशु बुरी तरह झुलस गए। आग की लपटें देख पड़ोस के लोगों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, श्याम नगर निवासी मोनू ने दूध की डेयरी खोल रखी है। डेयरी में करीब 25 भैस हैं। शनिवार देर रात अचानक डेयरी के छप्पर से आग की लपटें निकालने लगीं। इस दौरान आसपास के लोग आग की लपटें देख मकान से बाहर निकल गए। देर रात ही फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान दो पशु झुलस गए। आग से करीब दो लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। उधर, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि फायर विभाग आग लगने के क...